Bihar: तेज प्रताप यादव को आया अखिलेश यादव का वीडियो कॉल, पूछा- कहां से लड़ोगे चुनाव? मिला ये जवाब

by Carbonmedia
()

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आगामी चुनाव, बिहार की राजनीति और आपसी संबंधों पर चर्चा की. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने से पहले वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इस बातचीत का वीडियो खुद तेज प्रताप ने अपने एक्स पर साझा किया है.
वीडियो कॉल के दौरान अखिलेश यादव ने तेज प्रताप से पूछा, ‘तुम कहां से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हो?’ इस पर तेज प्रताप ने कहा, ‘चुनाव से पहले लखनऊ आकर आपसे मिलूंगा.’ तेज प्रताप ने कहा कि लखनऊ आने से पहले एक-दो दिन पहले कॉल कर जानकारी देंगे.
बातचीत के दौरान अखिलेश ने तेज प्रताप को जानकारी दी कि वह फिलहाल गंगा किनारे किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने गाड़ी में पीछे बैठे कुछ नेताओं से भी तेज प्रताप की बात करवाई.
आपका कॉल आया, लगा मैं अकेला नहीं हूं– तेज प्रताप
तेज प्रताप ने इस बातचीत को लेकर एक्स पर लिखा, “अखिलेश यादव मेरे परिवार के सबसे प्यारे लोगों में से हैं. उनका यह कॉल यह महसूस कराता है कि मैं अपनी राजनीतिक लड़ाई में अकेला नहीं हूं.” उन्होंने बताया कि कॉल के दौरान बिहार की राजनीति और हालातों पर भी बातचीत हुई.

आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई,इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई….अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका… pic.twitter.com/5BLu1FxEsc
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 25, 2025

लालू ने बेटे को पार्टी और परिवार से किया था बाहर
हाल ही में तेज प्रताप यादव एक विवादित तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आए थे, जिसमें वह एक महिला के साथ दिखे थे. यह तस्वीर वायरल होने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने सख्त कदम उठाया था.
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती हैं. उनके आचरण और गैर-जिम्मेदार व्यवहार के चलते उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करता हूं.’ इसके साथ ही लालू ने उन्हें पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment