Bihar: मोतिहारी में पीएम मोदी की मेगा रैली, दिलीप जायसवाल बोले- ‘3 लाख लोग जुटेंगे’

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रस्तावित विशाल जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मोतिहारी स्थित आर.सी. वाटिका होटल में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक आमजन को रैली में शामिल कराने का आह्वान किया और कहा कि यह रैली एनडीए के लिए जनसमर्थन का प्रमाण बनेगी.
मोदी के बिहार दौरे को बताया जनभावनाओं से जुड़ा
डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में 53वां दौरा होगा, जो उनके बिहार प्रेम को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि मोतिहारी की रैली में 24 विधानसभा क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे और गांधी मैदान में करीब तीन लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है.
रैली से पहले प्रचार वाहन रवाना
बीजेपी अध्यक्ष ने नरकटिया और सुगौली विधानसभा क्षेत्रों से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर आज हर वर्ग का भरोसा है और लोग उनके गारंटी कार्ड को स्वीकार कर रहे हैं.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी का मोतिहारी आगमन पूर्वी चंपारण की धरती के लिए एक गौरवशाली क्षण है. यह रैली चंपारण की ऐतिहासिकता के साथ-साथ एनडीए की एकता, ताकत और जनसमर्थन का प्रतीक बनेगी.
बैठक में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद राधा मोहन सिंह, सांसद लवली आनंद, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री राजू सिंह समेत कई विधायक और एनडीए के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे.
धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर मांगा आशीर्वाद
अपने मोतिहारी प्रवास के दौरान डॉ. दिलीप जायसवाल ने अंबिका नगर स्थित पराम्बा शक्तिपीठ सेवा ट्रस्ट में योगीराज चंचल बाबा से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि बाबा की आध्यात्मिक शक्ति से प्रेरित होकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.
श्रावण सोमवारी पर पहुंचे बाबा गरीबनाथ मंदिर
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव का पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि व जनकल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि शिव की कृपा से प्रधानमंत्री मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी.यह रैली केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एनडीए के जनाधार का प्रदर्शन और बिहार में आगामी चुनावों की दिशा तय करने वाली एक अहम कड़ी मानी जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment