Bihar: 6.60 करोड़ वोटरों के EF हुए जमा, बचे लोगों तक फिर पहुंचेगी टीम

by Carbonmedia
()

बिहार में वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम अब आखिरी दौर में है. 1 अगस्त को नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होना है और उससे पहले सिर्फ 11 दिन बचे हैं. इस बीच चुनाव आयोग और उसकी टीम लगातार काम में जुटी हुई है ताकि कोई भी वोटर छूटे नहीं.
राज्य में कुल 7.89 करोड़ वोटर हैं, जिनमें से अब तक 6.60 करोड़ लोगों ने अपना फॉर्म भर दिया है. यानी 83.66% लोगों का डाटा कन्फर्म हो चुका है. इनमें से कुछ लोग मृत मिले, कुछ ने दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया और कुछ का नाम दो जगह मिला.
ECINet से रिकॉर्ड अपलोड, 5.74 करोड़ फॉर्म जमा
इस बार वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet के जरिए किया जा रहा है. अब तक 5.74 करोड़ फॉर्म इसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड हो चुके हैं. इसी से वोटर की जांच, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अपडेटिंग का काम तेजी से हो रहा है.
BLO-BLA की टीम मैदान में
राज्य में एक लाख से ज्यादा BLO और करीब 1.5 लाख BLA (बूथ लेवल एजेंट) घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं. अब जल्दी ही तीसरा राउंड शुरू होगा, जिसमें बचे हुए वोटरों से संपर्क किया जाएगा.
हर BLA एक दिन में करीब 50 फॉर्म चेक और जमा कर सकता है. ये सभी लोग मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि जो भी वोटर रह गए हैं, उनका भी फॉर्म टाइम पर जमा हो जाए. शहरों में रहने वाले वोटरों के लिए 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में खास कैंप लगाए जा रहे हैं. यहां लोग जाकर फॉर्म भर सकते हैं या जानकारी ले सकते हैं.बाहर रहने वाले वोटरों को भी मौका
जो लोग इस वक्त बिहार से बाहर हैं, उनके लिए भी सुविधा दी गई है. वो लोग अपने मोबाइल से ECINet ऐप या voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. अगर खुद नहीं कर पा रहे तो घरवालों या जान-पहचान वालों से भी अपना फॉर्म BLO तक भिजवा सकते हैं, चाहे व्हाट्सऐप से ही क्यों न हो.
आयोग की अपील- समय रहते फॉर्म भरें
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि कोई भी योग्य वोटर न छूटे, इसके लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है. जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उनसे अपील है कि जल्दी से जल्दी फॉर्म भरें, ताकि उनका नाम 1 अगस्त को आने वाली वोटर लिस्ट में आ सके.अब जब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं, तो काम और तेज किया जा रहा है. आयोग का मकसद है कि हर वोटर को लिस्ट में सही जगह मिले और लोकतंत्र में उसकी भागीदारी पक्की हो.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment