Bihar Bandh: बिहार बंद कराने उतर गए पप्पू यादव, ट्रेन रोकी, चुनाव आयोग पर भड़के, VIDEO

by Carbonmedia
()

Bihar Bandh News: बिहार बंद के समर्थन में आज (बुधवार) महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर गए हैं. सांसद पप्पू यादव ने भी पटना के सचिवालय हॉल्ट पर अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. ट्रेन रोकी गई. इस दौरान पप्पू यादव ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. केंद्र सरकार पर भी वे बरसे.
‘हम जन्म लेंगे और नागरिक नहीं हैं?’
सांसद पप्पू यादव ने कहा, “चुनाव आयोग नाटक करता है… उसको जीने देंगे… उसने पूरी जिंदगी तबाह कर दी है. पूरे देश के गरीबों की जिंदगी तबाह कर दी है. कब याद आया कि देश में जन्म लेने वाला नागरिक नहीं है? हम जन्म लेंगे और नागरिक नहीं हैं? हमको आप तबाह करिएगा?” 
‘एससी-एसटी और ओबीसी पर हमला’
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध जताते हुए पप्पू यादव ने इसे एससी-एसटी और ओबीसी पर हमला बताया. वोट के अधिकार पर हमला करार दिया. कहा कि आप होते कौन हैं मेरे चुनाव के अधिकार पर हमला करने वाले? 

पटना, बिहार: इंडी गठबंधन और ट्रेड यूनियनों के बिहार बंद के तहत सचिवालय हॉल्ट के पास एक ट्रेन रोकी गई। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। pic.twitter.com/bZcgUBozdY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 9, 2025

बिहार बंद को लेकर जेडीयू ने क्या कहा? (JDU Reaction on Bihar Bandh)
विपक्ष की ओर से बिहार बंद पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “महागठबंधन का ये राजनीतिक बंधन है. संविधान की कॉपी लेकर आप चल रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं…बिहार में चुनाव है. इससे पहले जिन राज्यों में चुनाव हुआ आपके घटक दलों ने आपत्ति व्यक्त की थी कि विभिन्न मतदाताओं के नाम में दोहरीकरण है. मृत लोगों का सूची में नाम है. ऐसी स्थिति में अगर नाम हटाए जाने का प्रावधान है तो इसे आप राजनीतिक एजेंडा बना रहे हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment