Bihar Birdge: पटना में डबल डेकर पुल पर हुए गड्ढे को लेकर सियासी संग्राम, बोली RJD- पेवंद लगाने से कुछ नहीं होगा

by Carbonmedia
()

पटना में बने डबल डेकर पुल पर हुए गड्ढे को लेकर सियासी संग्राम मचा है. पुल पर हुए गड्ढे का सरकार ने पैच वर्क कराया तो विपक्ष ने कहा पेवंद लगाने से अब कुछ नहीं होगा. 422 करोड़ की लगात से पटना में बने नीतीश सरकार के सपनों का डबल डेकर पुल भ्रष्टाचार के घेरे में है. 
पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल 
पटना में लगातार हो रही बारिश ने इस पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिए हैं. झमाझम बारिश की वजह से डबल डेकर पुल की सड़क पर गड्ढा हो गया तो विपक्ष ने बड़ी भ्रष्टाचार की बात कही. हालांकि पुल पर भ्रष्टाचार के उठे सवाल का जवाब खुद विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने दिया है.
 
नितिन नवीन ने कहा, “कहीं कोई गड्डा नहीं था, जो पुल का स्ट्रक्चर और सुपर स्ट्रक्चर है उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने का काम किया है. इससे लोगों को बचाना चाहिए. स्ट्रक्चर को लेकर कोई  थ्रैट नहीं है. मानसून के समय में ऐसी चीज होती रहती हैं. टेक्निकली कहीं कोई गलती नहीं है.”
 
हालांकि ग्राउंड जीरो पर जाकर जब एबीपी न्यूज की टीम ने दोबारा डबल डेकर पुल को देखा तो जिस जगह पर गड्ढा हुआ था, वहां कंक्रीट कर गड्ढे को भर दिया गया है. टीम जब वहां पहुंची तो कंक्रीट किए गए जगह पर पानी का पटवन भी किया जा रहा था. अब जब गड्ढे की मरम्मत कर रास्ते को दुरुस्त कर दिया गया है तो विपक्ष कह रही है कि यह तो भ्रष्टाचार ही है, अब पेवंद लगाने से कुछ नहीं होने वाला. 
भ्रष्टाचार पर आरजेडी नेता ने क्या कहा?
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि “एक बारिश में डबल डेकर पुल ने दम तोड़ दिया. यही है नीतीश कुमार के विकास का नमूना. बिहार में किसी भी टेंडर में सब लोग शेयर लेते है, बिना शेयर के कोई काम नहीं होता.”
 
सरकार भले ही दावे कर रही हो कि पुल निर्माण में लापरवाही नहीं हुई, कोई टेक्निकल फाल्ट नहीं हुआ. ऐसी बातें बारिश में होती हैं, लेकिन विपक्ष डबल डेकर पुल निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार की बात कर रहा है. इसके साथ ही विपक्ष का दावा है कि पुल निर्माण में जो रकम आवंटित हुई, उसका शेयर कई लोगों में बंटा है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: टीम तेज प्रताप यादव का VVIP के साथ गठबंधन, बोले लालू के लाल- अब नई पारी की शुरूआत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment