Bihar Coronavirus News: राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दो मरीज पहले मिले थे और अब छह नए केस सामने आए हैं. इन सभी आठ मरीजों में से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. मंगलवार को जो छह नए मरीज मिले हैं उनमें पटना एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्स भी शामिल हैं.
इनके अलावा आरपीएस मोड़ के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं भागवत नगर टीवी टावर के पास रहने वाले एक 46 वर्षीय व्यक्ति एवं फतुहा के मिर्जापुर नोहटा के रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि बिहार के अन्य जिलों में अभी तक कोरोना के मामले नहीं आए हैं. अब तक जो आठ मरीज मिले हैं वो पटना के हैं.
भागवत नगर के रहने वाले जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन्हें खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत थी. फतुहा के मरीज एनएमसीएच में आंख की सर्जरी कराने आए थे. सर्जरी में कई चीजों की जांच की जाती है. कोरोना की जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इस तरह पटना में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.
कई पुलिसकर्मियों के भी लिए गए सैंपल
दूसरी ओर कल गुरुवार (29 मई) को पीएम मोदी पटना आने वाले हैं. इसमें सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. इसके मद्देनजर बीते मंगलवार (27 मई, 2025) को पुलिस लाइन में 16 पुलिसकर्मियों की जांच (कोरोना वायरस) के लिए सैंपल लिया गया. हालांकि रिपोर्ट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने बताया कि एनएमसीएच में भागवत नगर और फतुहा से आए दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना के मरीजों के लिए एनएमसीएच में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. बीते 17 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नए भवन का उद्घाटन किया था. उस पूरे भवन को कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है. वहां कुछ तैयारी हो गई है और कुछ एक-दो दिन में हो जाएगी.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार और इलाज के लिए औषधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. अधीक्षक ने बताया कि पीपीई किट, मास्क, हैंड वॉश समेत और व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Land News: बिहार में 2 अंचलाधिकारियों पर गिरी गाज, पकड़ी गई ‘चोरी’ तो नीतीश सरकार ने लिया एक्शन