पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय गांव में देर रात एक युवक की धारदार हथियार से उसी के घर के बाहर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले शिवम उर्फ बंटी (उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या उसके घर के दरवाजे पर ही की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है
स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे घर के सामने ही वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में गश्ती की कमी के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष आनंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शिवम उर्फ बंटी की हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई है. शव घर के दरवाजे पर पड़ा मिला है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है.
हाल के दिनों में पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. दानापुर इलाक़े में यह ताजा कत्ल की वारदात पुलिस को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देती नजर आ रही है. 20 साल के बंटी की इतनी बेदर्दी से हत्या क्यों की गई, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग अपने-अपने तरीक़े से कयास लगा रहे हैं कि आखिर इस युवक की जान का दुश्मन कौन था.
पुलिस महकमा इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहा है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और अपराधियों की तलाश में दबिश बनाई जा रही है. देखना ये होगा कि पुलिस कब तक इन गुनहगारों तक पहुंच पाती है और इस युवक के कत्ल का राज फाश कर पाती है. फ़िलहाल, बंटी के परिवार में मातम पसरा है और पूरे इलाके में ग़ुस्सा और खौफ दोनों बरकरार है.
ये भी पढ़ें: “2005 से पहले ऐसे होता था जी?” पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या के बाद तेजस्वी यादव का सरकार पर निशाना
Bihar Crime: पटना में युवक की धारदार हथियार से हत्या, घर के दरवाजे पर ही उतारा मौत के घाट
1