पटना में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के लापता ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव घंटों बाद मंगलवार को मिल गया है. शव बेऊर इलाके के हसनपुरा गांव में एक कुएं से मिली है, जहां कुएं से स्कूटी भी मिली है. ये हत्या है या आत्महत्या इस के शक पर पुलिस जांच मे जुटी है. शव बाहर निकाला गया है.
पुलिस के मुताबिक ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण नशे में थे. वैसे जहां शव मिला है, वहां करीब एक किलोमीटर कच्चा रास्ता है. बाइक या स्कूटी चलाने में बहुत दिक्कत होती है. अब ब्रांच मैनेजर यहां तक कैसे पहुंचे ये बड़ा सवाल बना हुआ है. डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय है. शव निकाला जाएगा. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जांच चल रही है.
बता दें कि अभिषेक वरुण अपनी फैमली के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में रविवार रात एक पार्टी में गए थे. पत्नी और बच्चों को फंक्शन में शामिल होने के बाद घर भेज दिया, लेकिन खुद वहीं रुक गए. रात 3 बजे पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
घटना की सुबह यानी सोमवार से ही परिजन उन्हें तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. पुलिस खोजबीन में परिजनों के साथ लगी हुई थी. कंकड़बाग थाने में केस दर्ज हुआ था.
मृतक अभिषेक वरुण के पिता वरुण मोहन (पूर्व पत्रकार) ने कहा कि यह हत्या है. किसी परिचत ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा. लाकर शव को स्कूटी के साथ कुएं में फेंक दिया. आत्महत्या करना होता तो ट्रेन से कट जाता, गंगा जी में कूद जाता. इतनी दूर क्यों आता. इसकी जांच हो. दोषियों को पकड़ा जाए. कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है.
बता दें बिहार में लॉ एंड ऑडर सवालों के घेरे में है. एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. इसी बीच यह सनसनी खेज मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: ‘BLO का घर जला देंगे’, ऐसा क्यों बोले मुकेश सहनी? JDU-BJP फायर, RJD ने कहा- ‘कोई मर्डर…’
Bihar Crime: पटना में लापता बैंक मैनेजर का शव कुंए से मिला, पिता ने कहा- हत्या हुई है
1