Bihar Crime: महिला ने पति को तलवार से काटकर मार डाला, गोपालगंज में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

by Carbonmedia
()

Gopalganj Crime News: गोपालगंज में एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया हुआ तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये घटना बरौली थाने के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव की है.


पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा


मृतक का नाम ध्रुप प्रसाद है, जाे रामू प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र था. वहीं, गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी किरण देवी और 25 वर्षीय विकेश कुमार बताए गया है. एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात के करीब 11 बजे ध्रुप प्रसाद की हत्या हुई.


पुलिस के अनुसार मृतक पंजाब में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था. रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपित विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद ध्रुप प्रसाद ने अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी. घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुप प्रसाद की हत्या की प्लानिंग बनाई.


शनिवार की रात के करीब 11 बजे के आस-पास कमरे में ध्रुप प्रसाद को सोई अवस्था में उसकी पत्नी किरण देवी ने अपने आशिक के साथ मिलकर तलवार से गला पर कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही ध्रुप प्रसाद की मौत हो गई. घटना की सूचना मृतक के पिता रामू प्रसाद ने पुलिस को दी. पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के आशिक को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया.


तीन साल से आशिक के साथ अवैध संबंध


दोनों की गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि तीन साल से आशिक के साथ अवैध संबंध में थी. जिसकी जानकारी पति को होने पर कलह बढ़ गई थी. महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए आशिक के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था. वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. कार्रवाई के मौके पर सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Patna News: पटना फायरिंग मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर और एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment