मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी में लूट और गोलीबारी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, तीन लाख की लूट मामले में तीन नामजद सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार की देर रात जिले के करजा थाना क्षेत्र में बड़कागांव स्थित अभिनव भारत गैस एजेंसी में लूटपाट कि पूरी घटना एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ताबड़तोड़ फायरिंग में करीब 6 राउंड चली
फुटेज में दिख रहा है कि चार बाइक से पांच अपराधी पहुंचे थे, तीन अपराधी एजेंसी के बाहर खड़ा होकर रेकी कर रहे है वहीं दो अपराधी एजेंसी के अंदर घुसे और ऐजेंसी मालिक अभिनव उर्फ धीरज से भीड़ गए. इसके बाद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. करीब 6 राउंड गोली चली, इस दौरान दो गोली अभिनव को लगी और वह जमीन पर गिर गया. दोनों अपराधी मास्क से चेहरा ढके हुए थे.
मामले में घायल एजेंसी संचालक अभिनव उर्फ धीरज शाही की पत्नी प्रियंका कुमारी के फर्द बयान के आधार पर करजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बड़कागांव निवासी कमल सहनी, कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी ओमप्रकाश पंडित और पताही निवासी चुन्नू ठाकुर को नामजद किया गया है. इनके अलावा तीन अज्ञात अपराधियों को भी आरोपी बनाया गया है.
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घायल अभिनव कि पत्नी प्रियंका कुमारी ने अपने बयान में बताया है कि शनिवार की शाम छह अपराधी गैस एजेंसी पहुंचे और पहले बातचीत के बहाने कर्मियों को उलझाया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार निकालकर एजेंसी संचालक अभिनव को गोली मार दी. करीब तीन लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने हुए अपराधी दिखे
घटना का सीसीटीवी फुटेज साफ दिखाता है कि काउंटर पर एक कर्मी दो युवकों से बात कर रहा था. तभी एजेंसी संचालक अभिनव भी वहां आ जाते हैं, इसी बीच दो और अपराधी वहां पहुंचते हैं. एक अपराधी सफेद टी-शर्ट, टोपी और मास्क पहने हुए दिख रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Domicile Policy: बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, लेकिन इन शर्तों पर मिलेगा लाभ!
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी में बेधड़क घुसे अपराधी, मालिक पर बरसा दी गोलियां, CCTV में दहशत का मंजर कैद
1