मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक युवक को गोली मार का हत्या कर दी. अज्ञात अपराधियों ने खोडा गांव के करीब डीह महुआही सकरी सरेह में सुनसान इलाका देख कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना की अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव निवासी रामध्या प्रसाद यादव के पुत्र आमोद कुमार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही चिरैया थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर सिकरहना एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे घटना की जांच की.
जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव निवासी आमोद कुमार अपने बाइक से किसी काम के लिए लखौरा गया था, जो देर संध्या लखौरा से चिरैया के लिए लौट रहा था, तभी चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव से चिरैया जाने वाली मार्ग में डीह महुआही सकरी सरेह में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. बदमाश उसकी हत्या करने के बाद बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए क्योंकि इलाका सन्नाटा था.
क्या बोले मोतीहारी पुलिस अधीक्षक?
मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक युवक आमोद कुमार ब्याज पर रुपया लेन-देन करता था. प्रथम दृष्टाता से लेन देन का विवाद सामने आ रहा है. घटना की जांच को लेकर एसआईटी टीम का गठन करते हुए एफएसएल टीम स्कॉट डॉग से जांच कराई जा रही है. घटना को लेकर कुछ बदमाशों का नाम सामने आ रहा है, जिसको लेकर जांच की जा रही है. वहीं गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: ‘अब जनता को कुर्सी खाली चाहिए’- मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर बरसे प्रशांत किशोर