Bihar Crime News: बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर चार घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार (07 जुलाई, 2025) को यह जानकारी दी. ये हत्याएं पूर्णिया, नालंदा, मुजफ्फरपुर और पटना जिले में हुई हैं. पूर्णिया जिले में जादू-टोना करने के संदेह में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी और उनके शवों को आग लगा दी.
नालंदा जिले में आपस में पड़ोसी दो परिवारों के बच्चों के बीच विवाद के बाद हिंसा में एक किशोर और एक लड़की की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं मुजफ्फरपुर में एक कनीय अभियंता की उसके परिवार के सामने कथित तौर पर चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पटना में 50 वर्षीय कारोबारी को गोली मार दी गई.
पूर्णिया में जादू-टोना के शक में हत्या
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच से पता चला है कि पूर्णिया के टेटमा गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की जादू-टोना करने के संदेह में हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस मृतक की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पूर्णिया के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के संदेह में हत्या कर दी गई. ऐसा लगता होता है कि आरोपियों ने इसके बाद उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया. घटना रविवार रात को हुई.”
नालंदा की घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि डुमरावां गांव में रविवार की रात घरेलू विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राम दुलार प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है.
मुजफ्फरपुर में पटना में भी हुई घटना
पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर में सोमवार तड़के कनीय अभियंता मो. मुमताज की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पटना के खगौल इलाके में कारोबारी अजीत कुमार की रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक सिटी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.” इस तरह 24 घंटे में 9 हत्याएं हो चुकी हैं.
Bihar Crime News: दहशत नहीं तो फिर क्या है! 24 घंटे, 4 जिले, 9 हत्याएं… बिहार में बड़े कांड से सनसनी
1