1
अपराधियों के सरगना तौसीफ बादशाह की पहचान हो गई है। उसे बदमाश तौसीफ बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के अनुसार, तौसीफ बादशाह ने कुछ समय पहले इसी अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार का इलाज करवाया था। इसी दौरान उसने अस्पताल से जुड़ी हर जानकारी जुटा ली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि फरार हुए अपराधी पांच नहीं बल्कि छह थे। ये सभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागे। एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर भी तीन अपराधी थे। फुटेज में तौसीफ बादशाह को दूसरी बाइक पर सबसे पीछे बैठे देखा गया है। भागते समय एक अपराधी को हथियार लहराते हुए जश्न मनाते हुए भी देखा गया है। पुलिस अब इन अपराधियों की तलाश कर रही है।