Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा में गुरुवार (03 जुलाई, 2025) की रात एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद किया गया. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी वार्ड संख्या 14 स्थित दमगारा टोला की है. लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव को देखने से लग रहा था कि गोली मारकर हत्या की गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी.
घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय दिनेश दास और 45 वर्षीय उनकी पत्नी भूलिया देवी के रूप में हुई है. ये दोनों प्रसादी चौक पर सब्जी बेचने का काम करते थे. घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बेटी ने फोन किया… फिर मिली मर्डर की जानकारी
दंपती की बेटी के अनुसार उसने गुरुवार की देर शाम अपनी मां को कई बार फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद उसने पड़ोसी को फोन कर कहा कि जरा घर जाकर देखा जाए कि क्या हुआ है. क्यों कोई फोन नहीं उठा रहा है. जब पड़ोसी घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो दंपती की लाश खून से लथपथ हालत में थी.
आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन हत्या के पीछे के कारणों का कुछ पता नहीं चला. जांच के बाद इस दोहरे हत्याकांड का सच सामने आएगा.
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवेंद्र भारती पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए टेक्निकल सेल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटना में आज RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू-तेजस्वी बनाएंगे चुनावी रणनीति!
Bihar Double Murder: डबल मर्डर से हिला बिहार, मधेपुरा में घर से मिली पति-पत्नी की लाश, मचा हड़कंप
3