बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्षी महागठबंधन ने बड़ा ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के बाद पूरे राज्य में रैली और यात्रा की जाएगी. इसमें खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे. कुल 9 प्रमंडलों में ये रैलियां होंगी और जनता के बीच जाकर मौजूदा एनडीए सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा.
महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को पटना में हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. पिछले 10 दिनों में करीब 100 लोगों की हत्या हो चुकी है. अपराधी ही सरकार चला रहे हैं. कैग रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है, इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.’
अगस्त क्रांति का ऐलान
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग अगस्त के महीने को ‘अगस्त क्रांति’ के रूप में मनाएंगे. रक्षाबंधन के बाद महागठबंधन के सभी बड़े नेता जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद भी हर जिले में जाऊंगा. हम गांव-गांव, बूथ-बूथ तक जाकर जनता को बताएंगे कि बिहार में क्या कुछ गलत हो रहा है.’
उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी खुद इस यात्रा का हिस्सा होंगे और सभी नौ प्रमंडलों में जाकर रैली करेंगे. इसके साथ ही, मतदाता सूची में नाम काटने का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
बिहार कांग्रेस का समर्थन
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी बैठक के बाद बताया कि महागठबंधन अब पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि सभी नेताओं के साथ राहुल गांधी बिहार आएंगे और रैली करेंगे. हम भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और वोटर लिस्ट से नाम काटने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.’
सरकार का पलटवार
उधर, विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 70 हजार करोड़ के जिस घोटाले की बात की जा रही है, वह दरअसल महागठबंधन के ही कार्यकाल का है. उन्होंने कहा, ‘हर पाई का हिसाब महालेखाकार को दिया जाएगा. हम जवाब देने के लिए तैयार हैं.’
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि नीतीश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 1,000 से बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दिया है, जो एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जो भी बयानबाजी हो रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. चौधरी ने कहा, ‘ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने बिहार में इतना विकास किया, उनके लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं.’
नीतीश बनाम लालू की लड़ाई
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगला चुनाव “नीतीश कुमार के विकास बनाम लालू यादव के विनाश” के बीच होगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं और उनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहे हैं.
उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और कहा, ‘आज राहुल गांधी ओबीसी, एससी, एसटी की बात करते हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब आरक्षण देने में कितनी सक्रियता दिखाई गई? अगर सही समय पर आरक्षण मिला होता, तो आज इन वर्गों के लोग बड़े-बड़े पदों पर होते.’
कड़ा मुकाबला तय
महागठबंधन जहां सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रहा है, वहीं एनडीए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है. दोनों ही पक्षों ने साफ कर दिया है कि बिहार का चुनाव इस बार सीधे विकास बनाम भ्रष्टाचार की लड़ाई होगा.
Bihar Election: ‘अगस्त क्रांति’ की तैयारी में महागठबंधन, रक्षाबंधन के बाद राहुल-तेजस्वी करेंगे 9 प्रमंडलों में रैली
3