Bihar Election 2025: खरगे और राहुल संग मीटिंग के बाद पप्पू यादव ने बिहार में मचा दी हलचल, CM फेस को लेकर दे दिया बड़ा बयान

by Carbonmedia
()

बिहार से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) सोमवार (14 जुलाई) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में जो भूमिका देगी उसे निभाएंगे.
पप्पू यादव  ने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कोई कमी नहीं है. यादव ने मुख्यमंत्री पद के कांग्रेस के चेहरों का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नामों का उल्लेख भी किया.
कन्हैया कुमार से जुड़ा मामलाबैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कई अन्य शामिल थे. कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए हैं. कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था. उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे. इस घटनाक्रम के बाद यादव की राहुल गांधी से पहली बार मुलाकात हुई है. सूत्रों का कहना है कि यादव के खरगे और राहुल के साथ अलग से भी मंथन किया. बता दें कि पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जो भी भूमिका पार्टी उन्हें देगी, वे उसे निभाने को तैयार हैं. इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने ला सकती है या कम से कम प्रमुख प्रचारक की भूमिका में ला सकती है.
ये भी पढ़ें: DRDO Bangalore lab: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का बड़ा प्लान! चल रही तैयारी, पीएम मोदी ने DRDO भेजा अपना सबसे करीबी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment