बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल के नेता तैयारियों में जुटे हैं. बैठकों का दौर भी जारी है. इसी बीच महागठबंधन की एक और अहम बैठक आज (बुधवार) होने जा रही है. दोपहर एक बजे से आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (पोलो रोड) पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी. महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं का जुटान होगा.
बैठक में आज शामिल नहीं होंगे सहनी
तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इसमें आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम के नेता शामिल होंगे. मीटिंग में वैसे नेता शामिल होंगे जो समन्वय समिति के सदस्य हैं. हालांकि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पहले से तय कार्यक्रम के तहत दिल्ली में हैं, लेकिन उनकी पार्टी से प्रतिनिधि आएंगे.
चुनावी मुद्दों पर चर्चा… तय होगी रूपरेखा
बैठक में सीट शेयरिंग, चुनावी तैयारियों, रणनीति पर मंथन होगा. साझा घोषणा पत्र, साझा चुनाव प्रचार अभियान पर भी मंथन होना है. चुनावी मुद्दों को फाइनल किया जा सकता है. एनडीए सरकार को किस तरह घेरना है इसकी रूपरेखा तय हो सकती है. बैठक के जरिए एकजुटता का संदेश देने की कोशिश है.
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आज की बैठक में सीएम फेस को लेकर चर्चा होगी? क्या औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी हैं? तेजस्वी को आरजेडी महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है, लेकिन कांग्रेस फिलहाल सहमत नहीं है.
महागठबंधन की तरफ से औपचारिक रूप से तेजस्वी के नाम का ऐलान हुआ नहीं है. वह समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं. चुनाव संबंधित हर निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं, लेकिन महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं इसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है. दूसरी ओर भले तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन यह भी तय है कि वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
यह भी पढ़ें- चुनाव का असर! नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आज को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, क्या कुछ होगा तय?
1