दिल्ली में एक प्रदर्शन रैली के दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद सामने आया है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को उस मंच पर जाने से रोक दिया गया, जिस पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद थे. इस घटना को लेकर महागठबंधन के भीतर कांग्रेस और आरजेडी के बीच अविश्वास का संकट बताया जा रहा है. चर्चा के दौरान यह सवाल उठा कि आरजेडी, कन्हैया कुमार और पप्पू यादव के साथ सहज क्यों नहीं है. एक वक्ता ने कहा कि “कन्हैया कुमार को ना टिकट दिलवाना है और ना उनको मंच पर चढ़ने देना है.” यह भी बताया गया कि पप्पू यादव को कांग्रेस का सिंबल भी नहीं मिला था. एक अन्य वक्ता ने मंच पर जगह और वजन की सीमा तथा वीवीआईपी प्रोटोकॉल का हवाला दिया. हालांकि, इस घटना से महागठबंधन के अंदर की दरारें उजागर हुई हैं. चर्चा में न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए रैली के समय पर भी सवाल उठाए गए. रैली के दौरान लोगों को जबरन रोकने, एम्बुलेंस रोकने और दुकानें लूटने के आरोप भी लगे.
Bihar Election: Congress-RJD में अविश्वास का संकट, मंच पर दिखी दरार | Pappu Yadav | Kanhaiya Kumar
3