VIP Supremo Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं. इस समय वो महागठबंधन में हैं और पिछली बार बीजेपी में जाने को अपनी भूल मानते हैं. उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है वो उपचुनाव तक हार रही है. ये बयान उन्होंने बुधवार को एक हिंदी पोर्टल को दिया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो तुनाव खुद भी लड़ेंगे भी और लड़ाएंगे भी. इलाका और सीट भी खुद तय करेंगे, लेकिन कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तक तय नहीं है. उन्होंने ये भी माना कि 2020 में महागठबंधन के साथ गठबंधन तोड़ने में उन्होंने थोड़ी जल्दबाजी कर दी. अगर तेजस्वी यादव सीट को मैनेज कर लेते तो दोनों भाई साथ रहते. पहले से ही जैसी बात थी कि 25 सीट और डिप्टी सीएम की घोषणा हो गई होती तो आज वे सीएम होते और मैं डिप्टी सीएम इस गलती को दोहराना नहीं है.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूले पर कहा कि हमलोग इस पर लगातार बैठक कर रहे हैं. जिस पार्टी का जितना स्टेक होगा, जितनी ताकत होगी उन्हें उस हिसाब से सम्मानजनक सीट मिलेंगी. इसके लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. किन्हें कितनी सीटें मिलनी चाहिए उस पर चर्चा जारी है. सीटों की लिस्ट तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. जिनके पास जितने बेहतर कैंडिडेट होंगे और बेहतर समीकरण होगा, उन्हें सीट मिलेगी.
Bihar Elections 2025: ‘कांग्रेस का बिहार में वजूद नहीं’, बोले मुकेश सहनी- अपनी सीट खुद तय करेंगे
1