1
चुनावी वर्ष में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता अशोक राम कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मंत्री विजय चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री रत्नेश सदा इस मौके पर मौजूद रहे.
अशोक राम बड़े दलित चेहरे हैं
अशोक राम बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता, कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस सीडब्ल्यूसी और सीईसी के सदस्य भी रह चुके हैं. 6 बार विधायक रहे हैं.