नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. वो तमाम जिलों में घूमकर सराकर की खामियों और अपनी घोषणाओं को जनता के बीच रख रहे हैं. इसी बीच रविवार को उन्होंने गोपालगंज में गुजराती-बिहारी का राग अलाप दिया. या यूं कहें कि वो ‘गुजराती कार्ड’ खेल कर जनता में अपनी पैठ मजबूत करने की रणनीति में जुट गए हैं.
‘कोई बिहारिये बिहार को चलाएगा’
दरअसल गोपलागंज में एक सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बिहारिये बिहार को चलाएगा. हम बिहार के लिए नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे, कोई गुजरात से आकर बिहार चलाएगा? बिहारी देश को बनाता है. बिहार को भी आगे बढ़ाएगा. इससे पहले तेजस्वी ने एसआईआर पर बता करते हुए कहा था कि दो लोग जो गुजराती हैं, वो जो कहेंगे उसी का नाम वोटर लिस्ट में आएगा.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज के बैकुंठपुर के महारानी में आयोजित बहन सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया. राखी बंधवाने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप सबका का आशीर्वाद मिला है. हम इसके कर्जदार हैं. जब सरकार बनेगी तक सूद सहित लौटाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तब महज 17 महीनों में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था. तेजस्वी ने जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण में बढ़ोतरी को अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिनाया. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. “महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है, गरीब आदमी की थाली से दाल और सब्ज़ी गायब हो गई है, और सरकार को इसकी चिंता तक नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो B से बेनिफिट E से एजुकेशन T से ट्रेनिंग और I से इंकम यानी बहनों के लिए BETI योजना की शुरुआत होगी. जन्म से लेकर पढ़ाई से लेकर ट्रेनिंग से लेकर नौकरी देने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि आप लोग देखिएगा नकलची सरकार है. सरकार को नाक रागड़वाकर करवाने का काम करते हैं. आप लोग देखिएगा ये सरकार कुछ दिन बाद माई बहन योजना की भी नकल कर लेगी, चलो कम से कम जनता का तो भला हो रहा है.
‘मोदी और नीतीश चल रहे हैं चाल’
नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश चाल रहे हैं वोटर लिस्ट से नाम काटने का, आप लोग अपना नाम चेक कर लीजिएगा, नहीं तो नाम कट जाने के बाद ये लोग न राशन देंगे और न पेंशन देंगे. ये पूरा इन लोगों का षडयंत्र है, इसलिए बाबा साहब के संविधान ने लोकतंत्र में हम सब लोगों को वोट की ताकत दी है, ये वोट की ताकत है कि प्रधानमंत्री को भी आपके आगे झुकना पड़ता है, उस अधिकार को ये बीजेपी के लोग और नीतीश कुमार आप से छीनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: ‘2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5’, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, DOMICILE पर क्या कहा?
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में तेजस्वी का ‘गुजराती कार्ड’! कहा- कोई गुजरात से आकर चलाएगा क्या?
1