Bihar Flood: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान के पार, बाढ़ का खतरा बढ़ा, कई झोपड़ियां डूबीं

by Carbonmedia
()

बिहार में लगातार बारिश हो रही है. गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रमुख घाटों पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. दीघा घाट पर खतरे के निशान 50.45 मीटर को पार कर जलस्तर 50.81 मीटर पर पहुंच गया है.
विभिन्न घाटों पर जलस्तर बढ़ा
मनेर घाट पर खतरे के निशान 52.00 मीटर को पार कर 52.74 मीटर पर पहुंच गया है. गांधी घाट पर खतरे के निशान 48.60 मीटर को पारकर 49.57 मीटर पर पहुंच गया है. गंगा के तेवर देख किनारे व दियारा क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है. गांधी घाट, दीघा घाट, मनेर, हाथीदह में गंगा नदी में उफान जारी है.
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पटना जिले के दियारा क्षेत्र में नदी का पानी चारों तरफ फैल रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में लगी फसलें डूबने लगी हैं. कई झोपड़ियां डूब गई हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होकर इस पार से उस पार आ जा रहे हैं.
जिस तरह से नदी का वॉटर लेवल बढ़ रहा है. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. नाव में ओवरलोडिंग साफ नजर आ रहा है. रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. लोग शॉटकर्ट के चक्कर में जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार आ जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग से आने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है, इसलिए हम लोग नाव से आ जा रहे हैं, जलस्तर बढ़ा हुआ है. डर लग रहा है.
बाढ़ को लेकर लोगों में डर का माहौल 
लोगों का कहना है कि “हमलोगों का दियारा क्षेत्र में खेत घर सब डूब गया है. बहुत परेशानी में हैं. हर साल यही होता है. काम धंधा के लिए इस तरफ आना पड़ता है. 50 रुपया नाव का टिकट लगता पर. सरकार उचित व्यवस्था करे. घबराहट तो हो ही रही है जिस तरह से वॉटर लेवल बढ़ रहा है. यही स्थिति रही तो दियारा क्षेत्र में तबाही मच जाएगी.”
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: टीम तेज प्रताप यादव का VVIP के साथ गठबंधन, बोले लालू के लाल- अब नई पारी की शुरूआत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment