Bihar IAS Transferred: बिहार में फिर हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

by Carbonmedia
()

बिहार में एक बार फिर शनिवार को आईएएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया गया है. वहीं कईयों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आईएएस हरजोत कौर को अगले आदेश तक अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक महानिदेशक जांच आयोग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं आशिमा जैन को अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है
रचना पाटिल को सेक्रेटरी व्यय वित्त विभाग के पद पर भेजा गया है. उज्जवल कुमार सिंह को अगले आदेश तक निदेशक पशुपालन विभाग के पद पर भेजा गया है .संजय कुमार को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड पटना के पद पर भेजा गया है. अरविंद कुमार वर्मा को विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय तो सत्येंद्र कुमार सिंह को अपर सचिव सूचना जनसंपर्क विभाग के पद पर भेजा गया.

पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे महावीर प्रसाद शर्मा को अगले आदेश तक पटना वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. 2014 बैच के यशपाल मीणा को निदेशक, हथकरघा एवं रेशम निदेशालय, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2012 बैच के कृष्ण कुमार को निदेशक, संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. 
आशुतोष द्विवेदी को नए परिवहन आयुक्त
आईएएस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे. ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक नियुक्त किया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को अपर महानिदेशक, बिपार्ड के पद पर नियुक्त किया गया है. 
 
संजय कुमार अगले आदेश तक समान प्रशासन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. 2012 बैच के अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 2013 बैच के सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है.
 
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: ट्रैफिक डीएसपी और थानों को सीएम नीतीश का तोहफा, 71 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment