Jamui Love Affair Case: जमुई के सिकहरिया गांव में कुछ दिनों पहले आयुषी कुमारी नाम की महिला ने अपने पहले पति विशाल दुबे की मौजूदगी में रिश्ते में लगने वाले भतीजे सचिन दुबे से मंदिर में शादी रचा ली थी. इस मामले में अब पीड़ित पति विशाल ने कई खुलासे किए हैं.
विशाल दुबे ने बताया कि आयुषी और सचिन ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह उनके रिश्ते में रुकावट डालेगा, तो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. विशाल ने दुखी मन से कहा, “शादी न कराता तो ड्रम में डालकर मुझे मार दिया जाता. अपनी जान बचाने के लिए मुझे उन्हें जाने देना पड़ा.”
विशाल दुबे ने बताया कि उन्हें आयुषी के व्यवहार में बदलाव का अंदेशा हुआ था. वह फ्लिपकार्ट में नौकरी छोड़कर गांव लौट आए ताकि आयुषी पर नजर रख सकें और उसे समझा सकें, लेकिन आयुषी नहीं मानी. विशाल ने कहा, “मैंने एक साल तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. सचिन और आयुषी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.” विशाल ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन समझौते के बाद आयुषी को घर लाए. फिर भी, धमकियों का सिलसिला जारी रहा.
विशाल ने बताया कि आयुषी के मायके वालों से कोई संपर्क नहीं है. वह अकेलेपन का दर्द झेल रहे हैं. अपनी बेटी और बीमार मां की देखभाल कर रहे हैं. गांव और समाज में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. विशाल ने कहा, “मैंने बहुत समझाया कि समाज क्या कहेगा, लेकिन वह नहीं मानी. अब मैं अपनी बेटी और परिवार के लिए चाय की दुकान खोलकर जीवन चलाने की कोशिश कर रहा हूं.”
भतीजे के प्यार में ऐसे पड़ी थी चाची
पटना के राजीव नगर की रहने वाली आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी जिससे उसकी चार साल की एक बेटी भी है. करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए आयुषी की मुलाकात गांव के ही सचिन दुबे से हुई, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया. आयुषी और सचिन ने चुपके-चुपके मुलाकातें शुरू कीं, जिसकी भनक परिवार वालों को नहीं थी. 15 जून को दोनों घर छोड़कर भाग गए और लौटने पर गांव के मंदिर में शादी कर ली.
बता दें आयुषी ने विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसने अपनी बेटी को विशाल के हवाले कर दिया और कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है.
Bihar News: चाची ने की भतीजे से शादी तो पति ने खोला राज, बोला- ‘शादी ना कराता तो ड्रम में…’
2