बिहार के नवादा में रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा सूर्य मंदिर के पास दो मंदिरों में भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियों को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. इसे आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका
घटना की सूचना मिलते ही डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और एसडीओ अमित अनुराग के नेतृत्व में पुलिस बल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. शुरूआती जांच में यह लगता है कि यह कृत्य कुछ असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित तरीके से किया है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाना हो सकता है.
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जमीन विवाद सहित अन्य संभावित कारणों की पड़ताल कर रही है. साथ ही, खंडित मूर्तियों को बदलने के लिए एक पांच सदस्यीय टीम बनारस भेजी गई है, ताकि जल्द से जल्द नई मूर्तियां लाकर मंदिरों की पवित्रता बहाल की जाए. डीएसपी हुलास कुमार और नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने पुलिस बल को अगले आदेश तक घटनास्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा की है, लेकिन प्रशासन ने सभी से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है. डीएम और एसपी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक एकता को कमजोर करने की कोशिश हैं और समाज को मिलकर ऐसी ताकतों का मुकाबला करना होगा.
लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके. इस संवेदनशील मामले में प्रशासन की तत्परता और जनता के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: RJD Poster: बिहार में 70,000 करोड़ का ‘महाघोटाला’? RJD का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, CAG रिपोर्ट पर हंगामा
Bihar News: नवादा के मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने से इलाके में तनाव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
1