Bihar Politics: ‘उन्हें हमारे नेता से…’, तेजस्वी यादव के ‘नकलची सरकार’ के बयान पर JDU के मंत्री का जवाब

by Carbonmedia
()

पिछले दो महीना से बिहार की एनडीए सरकार ने योजनाओं की झड़ी लगा दी है. चाहे मुफ्त बिजली की बात हो, या सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा. इन सब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी नकल करने का आरोप लगाया है. तो अब जेडीयू कोटे की मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है.
तेजस्वी को शीला मंडल का जवाब
मंत्री शीला मंडल ने कहा कि “हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 सालों में जो बिहार के लिए अभूतपूर्व काम किया है, वह पूरा बिहार ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लोगों ने देखा है. हमारे नेता के किए गए काम और उनके विजन को तो दूसरे राज्यों के लोग अपना रहे हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के काम की नकल की है.”
जेडीयू मंत्री ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने जीविका का गठन किया तो केंद्र सरकार ने आजीविका शुरू किया था. तो हमारे नेता क्यों दूसरे की नकल करेंगे. वह आज से बिहार का विकास नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को अभी हमारे नेता से सीखने की जरूरत है इस तरह की बयानबाजी वह नहीं करें तो ज्यादा बेहतर होगा.” 
वहीं कैग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेरने में जुटा हुआ है और पोस्टर के जरिए सरकार पर निशाना साधा गया है. इसको मंत्री शीला मंडल ने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका जवाब दिया है. जनता के बीच हम लोग जाएंगे और बताएंगे कि क्या सच्चाई है. बिहार की जनता इन लोग के झांसे में नहीं आने वाली है. जनता सब कुछ समझ रही है हमारी सरकार बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है और हमारे नेता का साफ कहना है ना हम खाएंगे ना किसी को खाने देंगे.
शराबबंदी की समीक्षा पर क्या कहा?
वहीं राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह कई बार आते हैं, उससे क्या होगा. विपक्ष के शराबबंदी पर समीक्षा के बयान पर कहा कि जिसको समीक्षा करना है वह करते रहे, लेकिन हमारे नेता ने महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी की थी और उसका असर भी दिख रहा है. बच्चे मधुशाला से पाठशाला की तरफ जाने लगे, जो हिंसा होती थी शराब पीने के बाद से उसमें कमी आई. खासकर महिलाओं और गरीब व्यक्तियों को इसका आज भी लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आरा में महिला होमगार्ड के बेटे की मौत, CPR देती रही मां, उठने के लिए कहती रही लेकिन…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment