नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बीते दिनों चुनाव आयोग ने नोटिस भेज कर पूछा है कि उनके पास दो वोटर आईडी कहां से आए, उसकी जानकारी दें और जांच में सहयोग करें. दरअसल अपना नाम वोटर लिस्ट से कटने का आरोप तेजस्वी ने लगाया था, उसी समय उनके दो वोटर आईडी मिले हैं. नोटिस को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा है.
पोस्ट में नीरज कुमार ने लालू यादव को क्या लिखा?
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “संविधान के पृष्ठ 52 की धारा 21, क्रम सं० 4(घ) में लिखा है- “अनैतिक आचरण के लिए दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है. तो क्या लालू यादव तेजस्वी यादव के जरिए दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कार्य पर कार्रवाई करेंगे? लिखित नहीं तो ट्वीट से ही सही.”
.@RJDforIndia के संविधान के पृष्ठ 52 की धारा 21, क्रम सं० 4(घ) में लिखा है- “अनैतिक आचरण के लिए दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है।”तो क्या @laluprasadrjd जी @yadavtejashwi द्वारा दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कार्य पर कार्रवाई करेंगे?लिखित नहीं तो ट्वीट से ही सही।@Jduonline
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 4, 2025
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के जरिए भेजे गए नोटिस पर कहा कि लालू परिवार के लिए नोटिस कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई कर मिसाल कायम करने की अपील की है. तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी कार्ड होने के मुद्दे पर नीरज कुमार ने इसे विपक्ष के नेता के तौर पर अनैतिक और अनुचित आचरण बताया.
पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की दिलाई याद
उन्होंने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि “अगर वह हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई कर मिसाल कायम करें, जैसा उन्होंने पहले पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की सदस्यता समाप्त करके किया था. उन्होंने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है तो लालू प्रसाद यादव को पिता की तरह अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: एसआईआर के दूसरे फेज में हो जाएं अलर्ट, वोटर लिस्ट में नाम के लिए BLO को देने होंगे ये दस्तावेज?