दिल्ली से लेकर बिहार तक एसआईआर पर बहस छिड़ी है. अब तो वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट भी आ गया है और सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर हमलावर हैं कि ये लोग चुनाव आयोग को बदनाम करने में लगे हैं. रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि “वोटर लिस्ट में अपनी पत्नी का नाम जुड़वाया, नाम बदलवाया और अपना नाम के बारे में कहा कि वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव से क्या कहा?
गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा कह कर वो लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है. मुस्लिम वोट तुष्टिकरण करने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कटिहार में देशी मुस्लिम और विदेशी मुस्लिम की बात हो रही है. ममता दीदी फर्जी वोटरों को फर्जी आधार दे दिया है. ये फर्जी आधार वाले अब नहीं बचेंगे.
उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बना रहे है. इसके लिए 2047 तक का लक्ष्य रखा गया है. एक ऐसा भारत होगा, जो दुनिया में केवल विश्व गुरु के रूप में नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अव्वल होगा. भारत आर्थिक दृष्टि से तीसरे नंबर पर होने जा रहा हैं. पूर्व के 60 साल तक के शासन ने 50 साल तो केवल नेहरू खानदान ने ही राज किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी प्रकाश डाला. कहा, दुर्भाग्य है कि देश का विपक्ष कभी पाकिस्तान की भाषा, तो कभी ट्रंप की भाषा बोलता है.
राहुल को एक्सपोर्ट पर्सन पोस्टर बॉय कहा
उन्होंने कहा राहुल गांधी कभी अमेरिका के एक्सपोर्ट पर्सन, पोस्टर बॉय बन जाते हैं, कभी पाकिस्तान का तो कभी चाइना के एंबेसी में जाकर के मिलते हैं. आगे 6.4% के जीडीपी के रेशियों से भारत बढ़ने वाला है. दुनिया में इतनी तेज रफ्तार से किसी की इकोनॉमी नहीं बढ़ रही हैं. कई देश माइनस में चल रहा है. भारत का एक्सपोर्ट केवल 19 लाख करोड़ था, जो आज लगभग 70 लाख करोड़ से ऊपर 80 लाख करोड़ के बीच है.
बता दें कि सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्रियों और अन्य कद्दावर नेताओं का मंदिर पर आना जाना तेज हो गया है. केंद्रीय गृह राजमंत्री नित्यानंद राय दस दिनों के अंदर दूसरी बार सीतामढ़ी आ चुके हैं. रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह यहां आए हुए थे. उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पूजा भी की. इसी दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखी है.
ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण में भारी बारिश में भीड़ को देखकर गद-गद हो गए प्रशांत किशोर, जनता के आगे जोड़ लिए हाथ
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष पर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- लोगों को भ्रमित कर रहे तेजस्वी यादव
1