बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण और अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर महागठबंधन ने बिहार के नौ प्रमंडल में बड़ी रैलियां और यात्रा की शुरुआत की घोषणा कर चुकी है. अब इसकी शुरुआत के लिए जगह और तारीख भी निश्चित हो गई है.
रक्षाबंधन के दूसरे दिन रोहतास से होगी यात्रा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दूसरे दिन रोहतास से आम सभा के माध्यम से इस यात्रा की शुरुआत होगी. उसी दिन वह यात्रा औरंगाबाद आ जाएगी और कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र जहां राजेश राम का विधानसभा क्षेत्र है वहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 11 अगस्त को यात्रा उसी इलाके के देव मंदिर से शुरुआत होगी और रफीगंज आएगी जहां एक बड़ी सभा होगी और उसी दिन गयाजी में यह यात्रा जाएगी और गया के बाद यात्रा नवादा बढ़ेगी.
राजेश राम कहा कि बहुत जल्द मीडिया में पूरा कार्यक्रम का लिस्ट तैयार करके सारा विवरण मीडिया में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां जहां यात्रा जाएगी उन सारे रूट की रेकी करीब करीब तय कर ली गई है और कुछ और होना बाकी है.
आज आरा में रूट की रेकी की जा रही है. इसके लिए हम लोग 15 दिन से तैयारी कर रहे हैं अभी पूरी तरह इस यात्रा का नाम की घोषणा नहीं की गई है. रूट का विवरण जब दिया जाएगा तो उस दिन नाम की भी घोषणा की जाएगी, लेकिन पूरी तरह यह वोटर अधिकार यात्रा के रूप में यह यात्रा 15 से 17 दिनों तक चलेगी.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कौन-कौन आएंगे यह तय हो चुका है. पहले दिन राहुल गांधी 10 तारीख को रोहतास से शुरुआत करेंगे तो उस दिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलीका अर्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे. वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि उस दिन या किसी और दिन इस यात्रा में प्रियंका गांधी भी मौजूद होगी. इस यात्रा में लगभग सभी दिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक साथ रहेंगे.
’65 लाख से ज्यादा लोगों का नाम काटा गया’
इसके अलावा महागठबंधन के जितने भी सहयोगी दल हैं, उनके शीर्ष नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि जिस तरह से 65 लाख से ज्यादा लोगों का नाम काटा गया है, इसके लिए सड़क पर उतरकर जनता के बीच हमलोग जाएंगे और जनता को यह बताने का काम करेंगे कि किस तरह चुनाव आयोग बीजेपी का एजेंट बनकर जनता के अधिकार को छिनने का प्रयास किया है.
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की यात्रा में राहुल गांधी, मल्लिकार्जु खरगे और प्रियंका होगीं शामिल, जानें पूरी डिटेल्स
1