बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रविवार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर बड़ा बयान दिया है.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
जीतन राम मांझी ने कहा कि, “आप लोग इस यात्रा को महत्व दे रहे हैं, लेकिन ये यात्रा नहीं है. ये पत्थर पर सिर पटकने जैसा है. वे (राहुल गांधी) यह यात्रा किसलिए कर रहे हैं? वे क्या चाहते हैं? कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं और जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, उनके नाम न हटाए जाएं? 20 लाख लोग ऐसे हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है, जो फ़र्ज़ी वोटर हैं, क्या उनके नाम नहीं हटाए जाने चाहिए?
#WATCH | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा, “आप लोग इस यात्रा को महत्व दे रहे हैं, लेकिन ये यात्रा नहीं है। ये पत्थर पर सिर पटकने जैसा है। वे(राहुल गांधी) यह यात्रा किसलिए कर रहे हैं?… वे क्या चाहते हैं? कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं… pic.twitter.com/rZ8hK0Pchn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
लालू यादव पर भी उठाए सवाल
जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि जिसका नाम 4 जगहों पर है, उसका नाम नहीं हटाया जाना चाहिए? ये चुनाव आयोग की एक सतत प्रक्रिया है. भारत में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण से कौन डरता है? हम जानते हैं कि जब लालू जी सत्ता में थे, तो हर चुनाव क्षेत्र में फर्ज़ी वोटर बनाए गए और उसी के आधार पर वे चुनाव जीते, आज भी उनका जो भी अस्तित्व है, वह फर्ज़ी वोटरों के दम पर है.”
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की 50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे. इस यात्रा का असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी. इसमें 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा. कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा न केवल मताधिकार से जुड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचाएगी, बल्कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की यात्रा पर संजय झा का तंज- एसआईआर बिहार के लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं