आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस को निकम्मा बताया है. और नीतीश सरकार पर भी हमला बोला है. वहीं सांसद मनोज झा ने कहा कि वो केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते.
वे कितना कमजोर हो चुके हैं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, “(बिहार में) अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं. चिराग पासवान भी तो सरकार का अंग हैं. चिराग पासवान पहले तो अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरी तरफ यह दिखा रहे हैं कि वे कितना कमजोर हो चुके हैं.”
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर कहा, “(बिहार में)अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं… चिराग पासवान भी तो सरकार का अंग हैं… चिराग पासवान पहले तो अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और… pic.twitter.com/GkCuiR1yid
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “उन्हें यदि दिखाई दे रहा है कि बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है, तब भी वे उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है…आप (चिराग पासवान) केंद्रीय मंत्री हैं और इतना कमजोर हो चुके हैं कि केवल अफसोस जता सकते हैं?.कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं रह गया है.”
मनोज कुमार झा ने क्या कहा?
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “केंद्र में आप (चिराग पासवान) मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. आप केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते. आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें. तेजस्वी यादव तो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार को कहां पहुंचा दिया गया है. यह आधार हीन बयान है और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश है.”
ये भी पढ़ें: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
Bihar Politics: ‘वो केवल अफसोस जता सकते हैं’, चिराग पासवान के बयान पर बोले तेजस्वी यादव- गठबंधन में क्यों हैं?
3