बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और इसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है.
गिरिराज सिंह गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा, इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजद कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है. उन्होंने कहा, “राजद टाटा-बिरला जैसी कंपनी बन गई है, जहां एमडी और सीएमडी सिर्फ परिवार के ही लोग होते हैं. लालू यादव इस पार्टी के सीएमडी हैं और तेजस्वी यादव इसके एग्जीक्यूटिव एमडी.”
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी और कई रिश्तेदार अहम पदों पर हैं. ऐसे में यह साफ है कि राजद पूरी तरह से परिवार के इशारों पर चलने वाली पार्टी है.
लालू यादव ने बिहार को ‘चरवाहा विद्यालय’ बना दिया था- गिरिराज सिंह
तेजस्वी यादव ने बिहार को स्कॉटलैंड बनाने की बात पर भी गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने पहले बिहार को ‘चरवाहा विद्यालय’ बना दिया था और अब तेजस्वी स्कॉटलैंड बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी जैसे संस्थान खुल रहे हैं, जिससे प्रदेश का विकास हो रहा है. गिरिराज ने कहा कि जनता अब हंगामा करने वालों को नकार चुकी है, जो सिर्फ गरीबों के नाम पर राजनीति करते हैं.
बिहार बंद को लेकर भी गिरिराज सिंह ने किया वार
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष ने बुधवार को बिहार बंद बुलाया था. इस पर भी बीजेपी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस बंद को पूरी तरह असफल बताया और कहा कि राजद और कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सिर्फ बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता सड़कों पर उतरकर स्कूल बसों, एम्बुलेंस और ट्रेनों को रोक रहे हैं. कई जगहों पर आगजनी जैसी घटनाएं हुईं, जिससे आम जनता को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
Bihar: ‘RJD कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, बल्कि…’, गिरिराज सिंह ने लालू और तेजस्वी यादव को क्या कह दिया?
2