बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 के तहत एक अगस्त से नया नाम जोड़ने, दावा आपत्ति, गलत नाम को हटाने नाम या पता को सुधार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के जरिए पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण में भी पूरे बिहार में 77,895 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ काम में जुट गए हैं.
एक अगस्त से एक सितंबर तक दस्तावेज करें जमा
एसआईआर के आदेश के अनुसार एक अगस्त से एक सितंबर तक कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल निर्धारित प्रपत्र भरकर किसी भी छूटे हुए योग्य मतदाता के नाम को जोड़ने या किसी अपात्र मतदाता का नाम हटाने के लिए दावा या आपत्ति संबंधित ईआरओ को प्रस्तुत कर सकते हैं. पहले चरण में जिस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया है या नए मतदाता का नाम जोड़ना है या किसी का नाम गलत छप गया है. इन सबके लिए सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तैनात हैं.
इसके अलावा प्रखंड कार्यालय और शहरी निकाय केंद्रों पर पर भी विशेष कैंप लगाया गया है. अगर आपको नया नाम जुड़वाना है तो फार्म संख्या 6 के साथ आवासीय प्रमाण पत्र लेकर मतदान केंद्र पर जाना है. इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र भी जरूरी है, अगर जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो मैट्रिक का सर्टिफिकेट भी मान्य है. अगर वह भी नहीं है तो माता-पिता का कोई भी प्रमाण पत्र भी बीएलओ को देंगे तो मतदाता सूची में नाम शामिल हो जाएगा.
अगर किसी का नाम गलत तरीके से छप गया है और उसका नाम हटाना चाहते हैं तो उसके लिए पूरा प्रमाण देना होगा और उसका कारण भी बताना होगा. नियमों के अनुसार, दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन संबंधित ERO/AERO के जरिए सात दिन के बाद ही किया जाएगा. SIR आदेशों के अनुसार, एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप नामावली से किसी भी मतदाता का नाम बिना सक्षम ERO के जरिए (Speaking Order) पारित किए बिना हटाया नहीं जा सकता है.
1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट SIR प्रक्रिया में शामिल
सभी पात्र मतदाताओं को नए वोटर कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे एक सितंबर 2025 तक अपना नया फोटो अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं. चुनाव आयोग की ओर से दावा किया गया है कि एक अगस्त 2025 की प्रारूप नामावली से हटाए गए मतदाताओं की सूची भी राजनीतिक दलों को सत्यापन पर की गई है. राज्य की सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों के जरिए नामित लगभग 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) SIR प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और फील्ड में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: ‘2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5’, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, DOMICILE पर क्या कहा?
Bihar SIR: एसआईआर के दूसरे फेज में हो जाएं अलर्ट, वोटर लिस्ट में नाम के लिए BLO को देने होंगे ये दस्तावेज?
1