बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज (शुक्रवार) आखिरी दिन है. बीते चार दिन से सदन की कार्यवाही चल रही है और हर दिन विपक्ष के नेता एसआईआर पर चर्चा करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं. आज भी एसआईआर पर हंगामा तय माना जा रहा है. बीते गुरुवार को तो हंगामा इतना हुआ कि हाथापाई की नौबत आ गई थी. तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए थे.
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. मौजूदा सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष के नेता सदन में हर दिन काला कपड़ा पहनकर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी विपक्षी दल सरकार को घेर रहा है.
तेजस्वी यादव ने कही नकल करने की बात
बिहार में चुनाव है तो मौजूदा सरकार कई योजनाएं ला रही है. चाहे वह पेंशन की बात हो या फिर 125 यूनिट फ्री बिजली की, इसको लेकर भी गुरुवार को सदन में तेजस्वी यादव भड़क गए. कहा कि नीतीश कुमार के पास बिहार को लेकर विजन नहीं है. उनकी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं. यह नकलची सरकार है.
तेजस्वी यादव ने उठाए ये सारे मुद्दे
बिहार को विशेष दर्जा… विशेष पैकेज नहीं मिला
नीतीश कुमार एसआईआर पर नहीं बोल रहे
नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक, इन्वेस्टर समिट में नहीं जाते
प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है
बता दें कि सदन और सदन के बाहर तेजस्वी यादव बार-बार यह कह रहे हैं कि वे एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. सरकार को जवाब देना चाहिए. दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीबों का वोट काटा जा रहा है. वे इस पर सदन में चर्चा करना चाहते हैं.
सदन में गुरुवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव को कहा कि सरकार आश्वासन देती है किसी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा. मामला न्यायालय में है इसलिए चर्चा का औचित्य नहीं है, लेकिन आसन का निर्णय सर्वोपरि है.