Bihar Weather News 27 May 2025: बिहार के 14 जिलों में आज (मंगलवार) तेज हवा के साथ वर्षा और वज्रपात को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार के कुछ-कुछ जिलों में लगातार वर्षा की संभावना है. पटना सहित दक्षिण बिहार में आज से अगले पांच दिनों तक वर्षा के आसार नहीं हैं.
आज जिन जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गई है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, भागलपुर और बांका शामिल है. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण बिहार में 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
हालांकि इन जिलों से सटे आसपास के कुछ जिलों में बादल बने रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. आज दक्षिण बिहार में पटना सहित 14 जिलों में वर्षा की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में अगले पांच दिनों तक 2 से 3 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. कई जिलों में हीट वेव की स्थिति भी बन सकती है.
सबसे अधिक बिहार के किशनगंज में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक किशनगंज में 136.2 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई है. गया में 67.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. कटिहार में 55, खगड़िया में 52.8, पूर्णिया में 39.8, सुपौल में 18.6, मधेपुरा में 16.6 और भागलपुर में 10.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई. वर्षा के बावजूद राज्य के तापमान में विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला.
सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान बांका में 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Khan Sir Marriage: पटना के खान सर ने रचाई शादी, 6 जून को छात्रों के लिए करेंगे भोज का आयोजन