Bihar Weather: बिहार में मॉनसून कमजोर, 26 जिलों में छिटपुट बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

by Carbonmedia
()

Bihar Weather Update: जुलाई के शुरू महीने से ही ऐसा लग रहा है कि बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. तीन दिनों से किसी भी जिले में भारी या अच्छी बारिश नहीं हुई है. कई जिलों में हल्की बारिश हो भी रही है लेकिन धूप और उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. आज (सोमवार) दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर पूर्व सहित 26 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है.
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, गया, पटना, जहानाबाद ,औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. इनमें से कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति तेज की रफ्तार से घंटे हवा भी चल सकती है. वर्षा के समय मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी है.
सबसे अधिक नवादा में हुई वर्षा
रविवार की दोपहर जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में किसी भी जिले में भारी वर्षा नहीं हुई. सबसे अधिक नवादा में 38.2 मिलीमीटर तो रोहतास में 37.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा बक्सर में 34.02 मिलीमीटर, भभुआ में 30.6, कटिहार में 24, मधेपुरा में 18.6, अरवल में 12.8, गया में 11.8, भागलपुर में 11.2, भोजपुर में 8.6, वैशाली में 8.6, अररिया में 8.4 और पूर्णिया में 8.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.
अगले तीन दिनों तक राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. लगभग सभी जिलों में वर्षा होने के साथ-साथ तेज धूप और उमस वाली गर्मी रहने वाली है. रविवार को सबसे अधिक गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 35.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अधिसंख्य जिलों में 33 से 35 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया. पटना का तापमान अभी कम होने वाला नहीं है. कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है, लेकिन तेज धूप के साथ उमस वाली गर्मी राजधानी के लोगों को परेशान करेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment