Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून की जोरदार शुरुआत के बाद अब बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज (25 जून) से अगले 5 दिनों तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की रफ्तार कमजोर रहेगी. हालांकि, आगामी 30 जून से पूरे राज्य में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक बुधवार को राज्य के दो जिलों पश्चिम चंपारण और किशनगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में किसी बड़े खतरे की चेतावनी नहीं दी गई है.कई जिलों में रहेंगे बादल, हो सकती है बौछार
दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में पटना, नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में भी बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और दिन के किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
मंगलवार को बरसे बादल, किशनगंज सबसे आगे
मंगलवार को कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बरसात किशनगंज में 120.4 मिमी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में 87.4 मिमी, समस्तीपुर में 81.3 मिमी, रोहतास में 66.2 मिमी और गया में 65.4 मिमी बारिश हुई.
मध्यम बारिश वाले जिलों में दरभंगा 55 मिमी, सिवान 52.5 मिमी, जमुई 52.02 मिमी, पूर्वी चंपारण 44.8 मिमी, अररिया 44.6 मिमी, नालंदा 43.4 मिमी, भागलपुर 38.02 मिमी, मधुबनी 36 मिमी और वैशाली 34.4 मिमी शामिल हैं. इसके अलावा पटना, जहानाबाद, भोजपुर, अरवल, नवादा, बेगूसराय, सारण और मुजफ्फरपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
तापमान में नहीं हुआ बड़ा बदलाव
बारिश के बावजूद राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. भोजपुर में सबसे ज्यादा 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना में तापमान 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 34.3 डिग्री रहा. वहीं, समस्तीपुर के पूसा में सबसे कम अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राज्य का औसत तापमान 33 डिग्री के आसपास रहा.
30 जून से फिर से जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 30 जून से राज्य में एक बार फिर से बारिश का दौर तेज होगा. ऐसे में किसानों और आम लोगों को अगले सप्ताह से फिर अच्छी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग की नजर पूरे सिस्टम पर बनी हुई है और अलर्ट समय-समय पर जारी किया जाएगा.
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून हुआ सुस्त, 30 जून से फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट
3