बिहार में अभी मॉनसून सक्रिय रहने वाला है. आज (गुरुवार) भी राज्य के लगभग जिलों में वर्षा हो सकती है. बिहार के तीन जिलों गयाजी, औरंगाबाद और रोहतास में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
इसके अलावा नवादा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सारण, गोपालगंज और सीवान में मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. इन जिलों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
शुक्रवार को पूरे बिहार में ज्यादा वर्षा की संभावना
हालांकि पटना और नालंदा जैसे जिलों में ज्यादा वर्षा की संभावना नहीं है. हल्की बारिश हो सकती है. धूप के साथ उमस वाली गर्मी का एहसास हो सकता है. दूसरी ओर भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. कल (शुक्रवार) पूरे बिहार में ज्यादा वर्षा की संभावना बन रही है.
बिहार के औरंगाबाद में हुई सबसे अधिक बारिश
बुधवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में सबसे अधिक औरंगाबाद में 70.4 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई है. वैशाली में 52 मिलीमीटर, सीवान में 49, नवादा में 49, जमुई में 46.6, बक्सर में 44.6, पूर्णिया में 37.4, पटना के शहरी क्षेत्र और आसपास में 36.8 से 30.8 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. वैशाली में 36.4, बांका में 30.8 और अररिया में 30.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.
कम बारिश के चलते कई जिलों का तापमान बढ़ा
बुधवार को कम वर्षा के साथ-साथ पटना सहित कई जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है. सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में 35 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीच-बीच में धूप निकलने के साथ उमस भरी गर्मी का एहसास होता रहा. राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा.
Bihar Weather 31 July: बिहार में आज कहां-कहां होगी बारिश? 3 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, देखें ताजा अपडेट
1