बिहार में पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. भारी वर्षा के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. अब मौसम ने करवट लिया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी एक सप्ताह तक राज्य के सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा, लेकिन खासकर उत्तर बिहार में सक्रियता ज्यादा रहेगी. ऐसे में उत्तर बिहार में स्थित प्रमुख नदियों कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और महानंदा का पानी बढ़ सकता है.
अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ कुछ जिलों भारी वर्षा की संभावना बनी रहेगी. आज (मंगलवार) उत्तर बिहार के तीन जिले पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और किशनगंज में भारी वर्षा हो सकती है. इन इलाकों में तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) भी चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण बिहार की बात करें तो आज पटना सहित कई जिलों में मध्यम स्तर से लेकर कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है.
पूर्णिया में हुई 270.6 मिलीमीटर बारिश
बता दें कि उत्तर बिहार में बीते सोमवार से ही अधिक वर्षा होने लगी है. सोमवार को सबसे अधिक पूर्णिया में सबसे अधिक 270.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा दरभंगा में 155.8 मिलीमीटर तो सीतामढ़ी में 136.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
अन्य जिलों की बात की जाए तो शिवहर में 134.2 मिलीमीटर, पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 130.2 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण में 115.1, वैशाली में 107.2 और कटिहार में 106.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. सीवान की बात की जाए तो 104.8 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 101.2 मिलीमीटर, पटना के दानापुर में 87.6, मुजफ्फरपुर में 84.6 और किशनगंज में 74.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है.
प्रदेश में कहां कैसा रहा तापमान?
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लगातार दूसरे दिन भी सबसे कम तापमान सीवान के जीरादेई में 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 30 डिग्री के करीब रहा. आज (मंगलवार) उत्तर बिहार के जिलों में पारा ज्यादा गिरने की संभावना है.
Bihar Weather Today: अब उत्तर बिहार में अलर्ट जारी, किशनगंज समेत 3 जिलों में आज भारी बारिश के आसार
0