Sanjay Nirupam On Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी हंगामा मच गया. विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी और एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने भी दुबे के बयान पर नाराजगी जताई.
शिंदे गुट के संजय निरुपम ने कहा कि निशिकांत दुबे का बयान आपत्तिजनक है. निरुपम ने कहा, ”निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया है, निश्चित तौर पर वो आपत्तिजनक है. कोई भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है कि किसी समाज विशेष के ऊपर इस प्रकार का दुष्प्रचार करने का. मैं एकनाथ शिंदे की तरफ से निशिकांत दुबे के बयान पर आपत्ति करता हूं.”
निशिकांत दुबे ने क्या कहा था?
बता दें कि झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था कि क्या कह रहे हो कि मराठी बोलनी होगी? आप किसकी रोटी खा रहे हो, वहां टाटा-बिरला, रिलायंस है. टाटा ने पहली फैक्ट्री वहीं बनाई. हमारे पैसे पर पल रहे हो, कौन सी इंडस्ट्री है. माइंस हमारे पास है. गुजरात में इंडस्ट्री है.
निशिकांत दुबे ने कहा, ”हिम्मत है तो हिंदी भाषी को मारते हो तो उर्दू भाषी को भी मारकर देखो. तमिल, तेलगू वाले को मारकर देखो. अगर बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार-यूपी, चलो तमिलनाडु. तुमको पटक-पटक कर मारेंगे. हम मराठी का सम्मान करते हैं.”
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?उनके इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निशिकांत दुबे ने जो कुछ भी कहा है, वह आम मराठी लोगों के लिए नहीं कहा है, बल्कि उन संगठनों के लिए कहा है, जिन्होंने इस विवाद को हवा दी है.
फडणवीस ने कहा, ”मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह से सही नहीं है. देश की तरक्की में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता और न ही भूल सकता है और अगर कोई ऐसा करता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा.”
BJP सांसद निशिकांत दुबे पर एकनाथ शिंदे गुट की पहली प्रतिक्रिया, संजय निरुपम बोले- ‘निश्चित तौर पर…’
2