‘BLO का घर जला देंगे’, ऐसा क्यों बोले मुकेश सहनी? JDU-BJP फायर, RJD ने कहा- ‘कोई मर्डर…’

by Carbonmedia
()

बिहार में जारी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के बीच महागठबंधन में शामिल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. एएनआई से सहनी ने बीते सोमवार (14 जुलाई, 2025) को बातचीत में कहा कि बिहारी अपने वोट के मामले में गंभीर हैं. अगर 5-10 वोट है और आप उनका नाम काट दीजिएगा तो फिर यहां पर लड़ाई होगी. वो आदमी बीएलओ के घर पर चला जाएगा. उसके साथ गलत करेगा. उनके घर जला देंगे. अनर्थ हो जाएगा. इसको देखते हुए चुनाव आयोग सही निर्णय ले. सहनी के बयान पर जेडीयू-बीजेपी ने पलटवार किया है तो वहीं आरजेडी ने किनारा कर लिया है.
बीजेपी बोली- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
मुकेश सहनी के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि उनकी राजनीति में कोई पहचान नहीं है, कोई जनाधार नहीं है. अपनी जमीन खिसकते देख मुकेश सहनी जैसे नेता खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा आचरण करने लगे हैं. संवैधानिक कार्य में यदि वह उपद्रव करेंगे, बीएलओ को घर जलाने की धमकी देंगे, तो कानून अपना काम करेगा. कानून को हाथ में लेकर राजनीति करने का अधिकार किसी को नहीं है.
जेडीयू ने भी मुकेश सहनी को करारा जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी जस संगत तस बुद्धि की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. बीएलओ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कोई मतदाता का नाम न छूटे इसके लिए चुनाव आयोग लगा हुआ है. जिस तरह से धमकी भरे अंदाज में मुकेश सहनी बीएलओ के घर जलाने की बात कर रहे हैं तो मेरा यही मानना है कि आप जिसके साथ गठबंधन में हैं उसी की भाषा बोल रहे हैं. 

#WATCH पटना, बिहार | बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा, “… बिहारी इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे। ‘यहां दंगल होगा’… बिहारी अपने वोट को लेकर बहुत गंभीर हैं… चुनाव आयोग को बिहार के हित में फैसला करना चाहिए, किसी… pic.twitter.com/R1gkTStiLD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025

इस तरह की बातों का जवाब नहीं देते: आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “हम इस पर कुछ भी नहीं बोलेंगे, हमने ना उनका इस तरह का वक्तव्य कहीं देखा है ना सुना है. अगर कोई मर्डर करने की बात करेगा तो क्या हम लोग उसकी सफाई देते रहेंगे? इस तरह की बातों का हम कोई जवाब नहीं देते हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment