बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की है. अब काम से ब्रेक लेकर वो पहाड़ों में समय बीता रहे हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग पूरी करते ही उनका नया लुक सामने आया है. सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें ने क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं. हालांकि फैंस को उनका ये नया अवतार पसंद नहीं आया है.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं उनमें वे अपनी गाड़ी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक जीन्स पहने एक्टर काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. सिर पर गर्म टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.
View this post on Instagram
A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
सनी देओल का क्लीन शेव लुकसनी देओल इस दौरान क्लीन शेव लुक में दिखे जिसने फैंस का ध्यान खींचा. फोटोज में कभी अपनी डिफेंडर के साथ पोज देते नजर आए तो कभी गाड़ी पर बैठकर तस्वीरें क्लिक करवाईं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘जिंदगी पर्वत चोटियों से होकर गुजरने वाला एक घुमावदार रास्ता है. नया लुक, नया डायरेक्शन.’
सनी देओल को क्लीन शेन लुक में देखकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पाजी दाढ़ी मत कटवाया करो आपके ऊपर अच्छी लगती है. दूसरे शख्स ने कमेंट किया- पाजी दाढ़ी गलत कटवाई है, आप शेव न कराया करो. एक शख्स ने कहा- नहीं सर, पाजी दाढ़ी रखो. वहीं कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि सनी देओल का ये नया लुक रामायण में भगवान हनुमान के किरदार के लिए है.
एक फैन ने लिखा- रामायण में हनुमान जी के किरदार के लिए ये क्लीन शेव है.