इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा हुआ है. दरअसल इस समय सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए अलग-अलग जॉनर की फिल्में मौजूद हैं. इनमें सैयारा से लेकर सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा और किंगडम शामिल हैं. ये सभी फिल्में कमाई के मामले में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ में लगी हुई हैं. चलिए यहां आंकड़ों से जानते हैं संडे को इनमें से किसका टिकट खिड़की पर डंका बजा है.
सन ऑफ सरदार 2 ने संडे को कितना किया कलेक्शन?रेड 2 के बाद अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस कॉमेडी ड्रामा में अजय के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय शर्मा, विंदु दारा सिंह, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को यूं तो दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन ये रिलीज के तीन दिन में एक बार भी डबल डिजीट में कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 7.25 करोड़ से खाता खोला था.
दूसरे दिन इसने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’का तीसरे दिन यानी संडे का कारोबार 9.25 करोड़ रुपये रहा.
इसी के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 24.75 करोड़ रुपये हो गई है.
धड़क 2 ने संडे को कितना किया कलेक्शन? तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी पहली बार रोमांटिक ड्रामा‘धड़क 2’ में नजर आई है. सामाजिक और जातिगत भेदभाव जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक है. इस फिल्म की शुरुआत धीमी हुई और वीकेंड पर भी इसकी कमाई में खास तेजी नहीं आई. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो
‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ कमाए थे
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपये रहा.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.25 करोड़ की कमाई की.
जिसके बाद ‘धड़क 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई 11.50 करोड़ रुपये हो पाई है.
सैयारा ने तीसरे संडे कितना किया कलेक्शनअहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है और जबरदस्त मुनाफा बटोर लिया है. वहीं रिलीज के तीसरे वीकेंड पर भी इसने कमाल किया और जबरदस्त कलेक्शन कर लिया. फिल्म की कमाई की बात करें तो
सैयारा’ ने पहले हफ्ते में172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ कमाए थे.
इसके बाद ‘सैयारा’ ने रिलीज के 15वें दिन 4.5 करोड़ और 16वें दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 17वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ फिल्म ने 17 दिनों में 299.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है.
‘महावतार नरसिम्हा’ ने कितनी की दूसरे संडे कमाई‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. ये एनिमेटेड फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसने अपनी रिलीज के 10 दिनों मे ना केवल अपना बजट वसूल लिया है बल्कि 600 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट भी कमा लिया है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
‘महावतार नरसिम्हा’ के पहले हफ्ते का कारोबार 44.75 करोड़ रहा.
8वें दिन फिल्म ने 7.7 करोड़ का और 9वें दिन 15.4 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 23.50 करोड़ रुपये बटरो हैं.
इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 91.35 करोड़ रुपये हो गई है.
किंगडम ने संडे को कितना किया कलेक्शन? पिछले कुछ सालों में कई निराशाजनक प्रोजेक्ट्स के बाद विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म ‘किंगडम’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. 31 जुलाई को रिलीज़ हुई इस एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि दूसरे ही दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. वहीं वीकेंड पर भी इसकी कमाई में खास तेजी नहीं आ पाई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें को
किंगडम ने रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ से खाता खोला था.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.5 करोड़ रुपये रही,
तीसरे दिन किंगडम का कलेक्शन 8 करोड़ रुपये रहा.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक किंगडम ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 7 करोड़ कमाए हैं.
इसी के साथ किंगडम की 4 दिनों की कुल कमाई अब 40.50 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ नहीं थमने वाली, तीसरे संडे भी मचा दिया गदर, जानें- क्या बन पाई 300 करोड़ी फिल्म?