Box Office Collection Live: ‘सैयारा’, ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकिता रॉय’ हुईं रिलीज, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका बजेगा डंका?

by Carbonmedia
()

18 जुलाई को फिर बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का क्लैश देखने को मिला है. आज सिनेमाघरों में तीन मच अवेटेड फिल्मों के रिलीज होन से दर्शक झूम उठे हैं. इनमें अनपुम खेर और शुभांगी दत्त की तन्वी द ग्रेट, सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय और तीसरी फिल्म न्यू स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा है. तीनों ही फिल्मों को लेकर अच्छा बज है. देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन सी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाती है.
सैयारा को लेकर है काफी क्रेजवाईआरएफ की मोहित सूरी निर्देशित सैयारा का काफी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी. यहां तक की प्री टिकट सेल में इसने आमिर खान की सितारे जमीन पर, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स सहित कई फिल्मों को धूल चटा दी और ब्लॉक सीटों के साथ 12.49 करोड़ और  9.39 करोड़  का कलेक्शन किया है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई 15 से 20 करोड़ रह सकती है. हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई के सही आंकड़े तो रात 10.30 बजे के बाद ही पता चल पाएंगे.
इन सबके बीच अनन्या पांडे ने पोस्ट शेयर कर अपने कजिन ब्रदर अहान पांडे को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.
तन्वी द ग्रेट की भी हो रही तारीफअनुपम खेर निर्देशित तन्वी द ग्रेट की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म से शुभांगी दत्ता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म की कहानी अनुपम खेर की भांजी तन्वी की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर बताई जा रही है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है. कहा जा रहा कि शानदार कहानी के साथ ये फिल्म दिल को छू लेती है और इमोशनल कर देती है.
सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय भी हुई रिलीजसोनाक्षी सिन्हा ने भी काफी टाइम बाद निकिता रॉय के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ने निर्देशित किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैय्यर ने भी अहम रोल प्ले किया है. 
ये भी पढ़ें:-फेम का मनीषा कोइराला पर पड़ा था बुरा असर, 18-19 घंटे करती थीं काम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment