BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मुहैया कराने पर रेल मंत्री का बड़ा एक्शन, रेलवे के 4 अधिकारी हुए सस्पेंड

by Carbonmedia
()

त्रिपुरा के उदयपुर से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में ड्यूटी देने जा रहे बीएसएफ जवानों को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से पुरानी ट्रेन उपलब्ध कराई गई थी, जिस पर अब नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी कार्रवाई की है.
रेल मंत्री ने इस मामले में रेलवे के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें अलीपुरद्वार मंडल के चार अधिकारी निलंबित किए गए हैं, जबकि बीएसएफ जवानों के लिए अलग ट्रेन की व्यवस्था की गई है. 
अलीपुरद्वार मंडल के चार अधिकारी निलंबित
आपको बता दें रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएफ जवानों की सेवा में लगाई गई अनुपयुक्त और पुरानी ट्रेन उपलब्ध कराए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है. निलंबित अधिकारियों में अलीपुर कोचिंग डिपो के कोचिंग डिपो अधिकारी और अलीपुरद्वार मंडल के तीन वरिष्ठ अनुभाग अभियंता यानी सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. 
बीएसएफ जवानों के लिए अब चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनरेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा बलों की गरिमा और सुविधा सर्वोपरि है और इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा रेलवे ने कहा है कि BSF जवानों के लिए जम्मू जाने को लेकर नई ट्रेन की व्यवस्था की गई है. 
बीएसएफ जवानों के लिए अब अगरतला से एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाई जाएगी, जिसमें उनकी सुविधा और सम्मान का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा रेल मंत्रालय की ओर से इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो.
ये भी पढ़ें:
पूर्व जज पर POCSO केस: यौन शोषण मामले में पिता पर बेटी के आरोप सुनकर हैरान रह गया सुप्रीम कोर्ट, कहा- नहीं होगी कोई….

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment