यूपी के बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के लिए कुछ दबंगो ने पुलिस हिरासत में न्यायालय पहुंचे कुछ अन्य दबंगों का कोर्ट परिसर में खुद को खलनायक साबित करने के लिए एक अलग स्टाइल में रील बना डाली. जिसके वायरल होने के बाद जांच बैठ गई है. लोगों पर सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून इस कदर हावी है कि लोग पुलिस हिरासत में कोर्ट परिसर में भी रील बनाने पर आमादा है इन रील बाजो को ये जरा भी अहसास नही कि आखिर वो पुलिस हिरासत में है और कोर्ट में पेशी पर आए है.
पूरा मामला क्या है?
आपको बता दें कि पूरा मामला बुलंदशहर के खुर्जा स्थित सिविल कोर्ट परिसर की है, जहां छह आरोपियों ने पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए न सिर्फ रील बनाई, बल्कि उसमें आपराधिक मानसिकता झलकाते हुए खलनायक मूवी का गाना भी एडिट कर लिया.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे दो अलग-अलग वीडियो में आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाने पर अभिनय करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का उद्देश्य लोगों में भय और दहशत फैलाना प्रतीत हो रहा है.
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद लिया संज्ञान
इस पूरे मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए छह युवकों आरिफ, आसिफ, सहान, दानिश, माज और तौसीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी पहले से किसी मामले में हिरासत में थे और उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर की एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि एक खुर्जा कोर्ट परिसर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि वीडियो बनाने वाले आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार किया गया है.
Bulandshahr News: पुलिस हिरासत में कोर्ट आए दबंगों ने बनाया रील, हो गई ये कार्रवाई
0