बुलंदशहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को एक कार्रवाई करते हुए अधिसूचित क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. इस अभियान के तहत लगभग 250 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 2500 करोड़ रुपए आंकी गई है.
यह कार्रवाई ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में झाझर और ककोड़ (जिला बुलंदशहर) में की गई, जहां अवैध रूप से विकसित की जा रही एरोनिस्ट कॉलोनाइजर, श्री राधे गौरी एनक्लेव और रुद्र प्रॉपर्टीज जैसी फर्जी कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
भूमाफियाओं ने किया था अवैध कब्जा
प्राधिकरण द्वारा साफ किया गया कि यह क्षेत्र पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है, इसके बावजूद यहां भूमाफिया द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए थे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते जेवर क्षेत्र की ज़मीन की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ कॉलोनाइजर लोगों को गुमराह कर फर्जी प्लॉट बेचने में लगे हुए हैं.
‘कॉलोनाइजरों के झांसे में गवा देते हैं जमा पूंजी’
ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र में अपना घर बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट की खरीदारी से पहले यमुना प्राधिकरण से उसकी वैधता की जांच अवश्य कराएं.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ऐसे अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा. उन्होंने यह भी बताया कि यीडा क्षेत्र में पहले भी कई लोग फर्जी कॉलोनी और प्लॉट खरीद के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं, इसलिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी, अखिलेश, मायावती ने दी बधाई, जानें- किसने क्या कहा?
Bulandshahr News: बुलंदशहर में यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 2500 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा
1