Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, होटल के बंद कमरे में मिला शव

by Carbonmedia
()

यूपी के बुलन्दशहर में एक पति के अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर एक होटल के बंद कमरे में जहरीली पदार्थ खाकर सुसाइड कर ली. आपको बता दे कि मामला बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का है यहां डिप्टी गंज मोहल्ले के निवासी बैंक कर्मी अंकित ने शहर के एक होटल में कमरा बुक कर उसमें जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर ली.
अगले दिन सुबह जब होटल का वेटर चाय देने के लिए कमरे में पहुँचा तो अंदर से कोई आवाज नही आई. लगातार आवाज देने के बाद जब वेटर ने दरवाजा खटखटाने का प्रयास किया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है जैसे ही वेटर ने अंदर देखा तो बैड पर अंकित बेसुद लेटा हुआ था.
पुलिस को दी गई मामले की सूचना
मामले जानकारी वेटर ने होटल मालिक को दी जिसके बाद आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि अंकित की मौत हो चुकी है.
जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई और अंकित के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी वही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 
परिजनों ने पत्नी को बताया दोषी
वही मृतक के परिवार ने अंकित की सुसाइड का दोषी अंकित की पत्नी मेघा को बताते हुए कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दी है. अंकित की मां ने अंकित की पत्नी मेधा पर अंकित का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
अंकित की मां के मुताबिक अंकित और मेघा की मुलाकात वर्ष 2016 में बरेली में हुई थी दोनो एक साथ बरेली में बैंक ऑफ बडौदा में काम किया करते थे. पहले अंकित और मेधा की दोस्ती हुई और कुछ हो समय बाद दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई. 
इस साल की थी दोनों ने लव मैरिज
वर्ष 2017 में दोनो ने लव मैरिज कर ली,शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.अंकित की मां का ये भी आरोप है कि मेधा का अफेयर किसी अन्य व्यक्ति के साथ था जिससे वह बात किया करती थी और वह अब अंकित से तलाक लेने और 20 लाख रुपये लेने पर आमादा हो गई.
मेधा लगातार अंकित पर तलाक देने का दबाब बना रही थी और मेधा अंकित को छोड़कर बरेली रहने लगी थी. जिससे अंकित डिप्रेशन में आने लगा. मरने से पहले भी अंकित ने मेधा से बात की पर मेधा नही मानी उसने अंकित को दो दिन का समय दिया और कहा दो दिन में तलाक चाहिए जिससे अंकित डिप्रेशन में चला गया और उसने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. 
मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप
अंकित के परिजनों का आरोप है कि अंकित की पत्नी मेधा को फोन पर अंकित के सुसाइड करने की जानकारी दी गई लेकिन मेधा ने कोई दुख नही जताया और मेधा अंकित के अंतिम संस्कार में भी नही आई.1अगस्त को अंकित घर से चला गया और शहर के एक होटल में उसने कमरा लिया और देर रात अंकित ने सुसाइड कर लिया जिसका पता अंकित के परिजनों को अगले दिन चला.
फिलहाल मृतक अंकित की मां ने कोतवाली नगर में अंकित की पत्नी मेघा के खिलाफ तहरीर दी है. वही अब पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जाँच में जुटी है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस जाँच में निकलकर क्या सामने आता है. 
एसपी ने दी ये जानकारी
वहीं जानकारी देते हुए बुलन्दशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के नटराज होटल में  अंकित नाम के एक बैंक कर्मी का शव मिला है प्रथमदृष्टया उसके द्वारा जहर खा कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अंकित के परिजनों द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है अंकित की पत्नी द्वारा अंकित का मानसिक उत्पीड़न करने के क्रम में उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधित कार्रवाई की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment