CAT 2025 के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, IIM में दाखिले के लिए करें रजिस्ट्रेशन

by Carbonmedia
()

आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सपना देखने वाले हजारों छात्रों के लिए आज बेहद अहम दिन है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 13 सितंबर को शाम 5 बजे तक पूरी करनी होगी. यानी अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो यह आखिरी मौका है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस बार CAT परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड की ओर से किया जा रहा है. परीक्षा संयोजक प्रोफेसर पी. एन. राम कुमार हैं. आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी और परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर होगा.
परीक्षा केंद्र और शिफ्ट्स
इस साल CAT परीक्षा का आयोजन लगभग 170 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी. हर पाली में हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा से पहले सभी योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
आवेदन के दौरान शहरों का चयन
रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को पांच पसंदीदा शहर चुनने का विकल्प दिया गया है. बाद में उन्हें इन्हीं विकल्पों के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित होगा. अगर किसी को पसंद का शहर उपलब्ध नहीं होता, तो पास का कोई शहर परीक्षा केंद्र के रूप में दिया जाएगा.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए SC/ST और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 1300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2600 रुपये है. फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य श्रेणी में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि SC/ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45% अंक जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें – UPSSC Jobs 2025: यूपी में शुरू होने वाली है बंपर भर्ती, 44000 से ज्यादा पद भरेगा UPSSC
आवेदन करने का तरीका

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए CAT 2025 Registration टैब पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
निर्धारित फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें – तकनीकी गड़बड़ी से रुकी बिहार एसटीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment