दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को PWD विभाग से जुड़े एक मामले में राहत दी है. कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद केस को बंद कर दिया.
कोर्ट के इस फैसले से आम आदमी पार्टी गदगद है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ”आप नेताओं के ख़िलाफ़ लगाये गए सारे केस झूठे हैं. समय के साथ सभी केसों में सच्चाई सामने आ जाएगी. हमारे ऊपर झूठे केस लगाकर हमें जेल भेजा गया.”
क्या ये न्याय है?- केजरीवाल
उन्होंने कहा, ”जिन लोगों ने ये झूठे केस लगाए और जिन नेताओं के कहने पर ये झूठे केस लगाए, क्या उन सबको जेल नहीं भेजना चाहिए? हम पर दिन रात कीचड़ उछाला गया, हमारे परिवारों को इतनी पीड़ा झेलनी पड़ी, उस सबकी भरपाई?”
केजरीवाल ने कहा, ”जब चाहा फ़र्ज़ी केस कर दिया, जब चाहा जेल भेज दिया, और जब मन किया “क्लोजर रिपोर्ट” फाइल कर दी? क्या ये न्याय है?”
आतिशी का बीजेपी पर निशाना
वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने आप नेताओं पर झूठे केस दर्ज करवाए.कोई सबूत नहीं, कोई आधार नहीं. सिर्फ कीचड़ उछालने के लिए केस दर्ज किए गए. जब भी मामले की जांच होती है, तो एक भी सबूत नहीं मिलते हैं.
क्या है मामला?
सत्येंद्र जैन पर आरोप था कि लोक निर्माण विभाग (PWD) रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से विभाग में प्रोफेशनल्स की भर्ती की. इन आरोपों के मामले में दिल्ली सरकार की विजलेंस डिपार्टमेंट ने 2019 में 29 जुलाई को एफआईआर दर्ज किया था, फिर सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरु की.
अब सीबीआई ने जांच के बाद सबूत नहीं होने की बात कही है. क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद सोमवार (4 अगस्त) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को बंद कर दिया. कोर्ट ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने के लिए केवल संदेह ही पर्याप्त नहीं है, आगे बढ़ने के लिए कम से कम मजबूत सबूत आवश्यक है.
CBI केस में सत्येंद्र जैन को मिली राहत तो अरविंद केजरीवाल बोले, ‘जिन लोगों ने झूठे केस लगाए, क्या वो…’
1